उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में गुरुवार रात एक नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र रजत, जो गांव नवीगंज के देवेंद्र यादव का पुत्र है और जलालाबाद के सेठ सियाराम इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ता है, को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, घटना से लगभग दो महीने पहले दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद रजत ने अपने दोस्त को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि बातचीत के बाद दोनों के संबंध सामान्य हो गए, लेकिन आरोपी छात्र के मन में अंदरखाने रंजिश बनी रही।
रजत के पिता देवेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े आठ बजे रजत खाना खा रहा था, तभी उसके दोस्त का फोन आया और उसे गंगा एक्सप्रेस-वे के पास मिलने के लिए बुलाया। थोड़ी देर बाद जब रजत वहां पहुंचा, तो उसके दोस्त ने पीछे से उस पर गोली चला दी।
गोली लगने के बाद रजत चिल्लाता हुआ एक्सप्रेस-वे से नीचे की ओर भागा। पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने रजत को लहूलुहान हालत में देखा और तुरंत उसके परिवार को सूचना दी। रजत के माता-पिता रिश्तेदारी में होने के कारण अन्य परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि जांच में पता चला है कि यह घटना दो महीने पहले हुए विवाद से जुड़ी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।