नोएडा। रविवार तड़के सेक्टर-63 के ई-ब्लॉक स्थित एक ऑफिस बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर भड़की और देखते ही देखते पहली मंजिल तक फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग सक्रिय हुआ और मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, सुबह करीब छह बजे बीजी इन्फो प्राइवेट लिमिटेड की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। अलर्ट मिलते ही दो दमकल वाहन घटनास्थल पर भेजे गए। दमकल कर्मियों ने तेज कार्रवाई करते हुए लगभग आधे घंटे में आग को पूरी तरह काबू में कर लिया।
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय बिल्डिंग में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।