ग्रेटर नोएडा: सेक्टर-150 के पास हुए हादसे में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में लोटस ग्रीन बिल्डर के मालिक निर्मल सिंह अब भी फरार हैं। घटना को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि निर्मल सिंह देश से बाहर भाग सकते हैं। इस बीच, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित वेश बदलकर महाराजगंज बॉर्डर से नेपाल भाग सकता है, और वहां से किसी अन्य देश में जाने की भी संभावना है। इस दिशा में सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

जांच में पता चला है कि निर्मल सिंह का मोबाइल लगातार बंद जा रहा है। पुलिस उनके सहयोगियों और करीबियों से पूछताछ कर रही है और सभी कॉल डिटेल्स भी जुटाई गई हैं। इसके अलावा, उनके परिवार वालों से भी जानकारी ली जा रही है।

निर्मल सिंह के खिलाफ पिछले शनिवार गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था। लोटस ग्रीन कंपनी को नोटिस भेजा गया, लेकिन आरोपी पुलिस के सामने नहीं आए।

पुलिस अब तक विशटाउन बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अभय कुमार और दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं लोटस ग्रीन्स के निर्मल सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार और अचल वोहरा अब भी फरार हैं।