नोएडा। शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। सेक्टर-31 के पास एलिवेटेड रोड के नीचे सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब तेज गति से आ रही एक BMW कार ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल के हिस्से सड़क पर बिखर गए और कार नियंत्रण खोते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जांचा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस ने मृतक की पहचान 49 वर्षीय अशोक शर्मा, निवासी बरौला, सेक्टर-49 नोएडा के रूप में की है। वह सेक्टर-10 स्थित एक निजी संस्थान में कार्यरत थे और रोज की तरह साइकिल से जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-94 स्थित जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि BMW चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। यह भी जांच की जा रही है कि चालक नशे की हालत में तो नहीं था। हादसे में शामिल BMW कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

कार चालक की पहचान 39 वर्षीय मंकुल महाजन, निवासी सेक्टर-44 नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।