ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव तिराहे के पास सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार बैनेट यूनिवर्सिटी के पांच छात्र-छात्राओं में से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को लोहे की रॉड से काटकर घायलों को बाहर निकाला और फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल युगराज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला के बेटे हैं। मीनाक्षी भराला भी अस्पताल पहुंचीं और बेटे समेत अन्य घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मृतका और घायल छात्र-छात्राओं की पहचान
पुलिस ने मृतका की पहचान उत्तराखंड निवासी इशिका (20) के रूप में की है। वह ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक जार सोसायटी में पढ़ाई कर रही थी। घायल छात्रों में कानपुर निवासी अन्वी (20), मेरठ निवासी युगराज सिंह (20), मेरठ निवासी यश (21) और गौतमबुद्ध नगर स्थित एटीएस सोसायटी निवासी हर्ष (20) शामिल हैं। डॉक्टरों ने इशिका को मृत घोषित कर दिया। युगराज और हर्ष की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसा लौटते समय हुआ
पुलिस जांच में सामने आया कि पांचों छात्र-छात्राएं इस्टर्न पेरिफेरल के पास एक रेस्टोरेंट में भोजन करने गई थीं। वहां से लौटते समय कार तेज रफ्तार में रामपुर फतेहपुर गांव के खाटू श्याम ढाबे के पास पहुंची, तभी खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि सभी छात्र-छात्राएं कार में फंस गए। उन्हें कार का दरवाजा तोड़कर और लोहे की रॉड से काटकर बाहर निकाला गया।

हादसे का वीडियो आया सामने
हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई देती है। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग कार का दरवाजा तोड़कर फंसे छात्रों को निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं। दो छात्र कार के पास बेहोश हालत में पड़े हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कोई शराब या नशीली वस्तु शामिल तो नहीं थी।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

परिजनों का मातम
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतका और घायलों के परिवारों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अपने बच्चों की सलामती की दुआ करते हुए अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार घायलों को सिर, हाथ, पैर, घुटनों और चेहरे पर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी जांच जारी है।