इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में वैज्ञानिक सर्वे कराने की याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया। अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी। यह निर्णय न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने राखी सिंह की याचिका पर सुनाया।

राखी सिंह ने याचिका में कहा था कि वजूखाने का वैज्ञानिक सर्वे विवादित धार्मिक स्थल की धार्मिक पहचान को स्पष्ट करने में मदद करेगा। हालांकि, मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे का विरोध किया गया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी ध्यान दिया कि इस मामले से संबंधित एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में अभी लंबित है और पूजास्थल अधिनियम के तहत कुछ कानूनी पहलू विचाराधीन हैं। इसी कारण कोर्ट ने सुनवाई को स्थगित करते हुए नई तारीख निर्धारित की।