सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से जुड़े क्वॉलिटी बार की जमीन कब्जाने के मामले में बुधवार को आरोप तय नहीं हो सके। इस कारण, मामले की अगली सुनवाई अब 4 जनवरी को होगी।

यह विवाद सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। 21 नवंबर 2019 को तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि मंत्री पद पर रहते हुए आजम खां ने जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वॉलिटी बार की 302 वर्ग मीटर जगह अपनी पत्नी को 1,200 रुपये मासिक किराए पर दिलवाई थी। बाद में इसमें उनके बेटे को भी सह-किरायेदार के रूप में शामिल किया गया।

उस समय जिला सहकारी संघ के चेयरमैन जफर अली जाफरी थे, जिनकी अध्यक्षता में बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था। मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है और बुधवार को सुनवाई के दौरान आरोप तय नहीं हो पाए। अब अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 4 जनवरी तय की है।