उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) की रोज़गार और सामाजिक न्याय पदयात्रा के चौथे दिन भारी जनसैलाब देखने को मिला। कूरेभार से कटका तक हजारों लोग पदयात्रा में शामिल होकर प्रदेश में बदलाव की उम्मीद जता रहे थे। हर गांव और बाजार में मौजूद भीड़ ने साफ कर दिया कि जनता अब काम करने वाली और न्यायपूर्ण सरकार की दिशा में कदम बढ़ाना चाहती है।
पदयात्रा के दौरान कूरेभार में युवा नेताओं ने सांसद संजय सिंह से मिलकर रोजगार के मुद्दों को संसद में उठाने की मांग की। पटना चौराहे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास आशा बहुओं ने संजय सिंह का भावपूर्ण स्वागत किया। कूरेभार बाजार, गुफ्तारगंज बाजार, बाबूगंज और कटरा बाजार में भी पदयात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। 200 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा अयोध्या से प्रयागराज तक जारी है और जनता का जुड़ाव हर मोड़ पर दिखाई दे रहा है।
भेदभाव और विकास की कमी पर सवाल
सांसद संजय सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर की टूटी सड़कें भेदभाव की कहानी बयां करती हैं। सड़कें इतनी खराब हैं कि गड्ढे गिनने में साल गुजर जाए। वहीं बिजली कटौती जिले का एक बड़ा संकट बन चुकी है, जहां रोजाना सिर्फ 10 घंटे बिजली मिलती है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई और दुकानदारों के काम पर पड़ रहा है।
आशा बहुओं की समस्याओं को संसद तक पहुंचाएंगे
पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने आशा बहुओं की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह महिलाएं संकट में जीवन बचाने का काम करती हैं, लेकिन उन्हें मिलने वाला मानदेय अत्यंत कम है। सांसद ने वादा किया कि संसद में उन्हें आवाज़ उठाने का हर अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य और भर्ती व्यवस्था पर नाराज़गी
सुल्तानपुर में पदयात्रा का स्वागत कर रहे वंशराज दुबे, सुरेश चंद्र, राकेश सिंह, कुलदीप यादव, रौनक सिंह, देवांश सिंह, बृजेश सिंह और रामशंकर गौतम के साथ संजय सिंह ने जिला स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा, जांच और डॉक्टरों की भारी कमी है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे रिपोर्ट की कागज़ी घटनाओं ने पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की वास्तविक स्थिति उजागर कर दी है।
युवाओं के सपनों पर पेपर लीक का असर
संजय सिंह ने कहा कि पिछले आठ साल में यूपी में एक भी शिक्षक भर्ती नहीं हुई। UPTET, पुलिस भर्ती और RO/ARO सहित सभी परीक्षाएं पेपर लीक और भ्रष्टाचार की वजह से रद्द हो चुकी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और जवाबदेह नहीं होगी, युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।
इस पदयात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को यह संदेश दिया कि वे रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सक्रिय और जवाबदेह सरकार की दिशा में काम कर रही हैं।