जालौन: पिता ने दो मासूम बेटियों को नदी में फेंका, खुद भी कूदा; बड़ी बेटी भागकर बची

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र से सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह से टूटे एक पिता ने अपनी ही नन्हीं बेटियों पर कहर बरपा दिया। युवक ने पहले दो बच्चियों को यमुना नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना जूहीका पुल (जगम्मनपुर) के पास की है। जानकारी के अनुसार, मढ़ेपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय रज्जन सोमवार सुबह बाइक से तीन बेटियों — सुनैना (6), अला (4) और सबसे छोटी (2) — को लेकर पुल पर पहुंचा। वहां उसने अचानक अला और छोटी को नदी में धक्का दे दिया।

बड़ी बेटी ने जान बचाई
इसके बाद जब वह बड़ी बेटी सुनैना को भी फेंकने लगा तो वह किसी तरह छूटकर पुल से दौड़ गई और शोर मचाकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। इस बीच रज्जन भी नदी में कूद गया और तेज बहाव में बह गया। सूचना पर सीओ माधौगढ़ अंबुज सिंह, तहसीलदार गौरव कुमार और रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह पुलिस बल व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया।

पत्नी से विवाद बना वजह
पुलिस के अनुसार, रज्जन का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले पत्नी तीनों बच्चियों को छोड़कर मायके चली गई थी। पति ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, यहां तक कि जन्माष्टमी पर भी फोन किया, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसी तनाव में रज्जन ने यह कदम उठाया।

इलाके में मातम का माहौल
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं कि कैसे एक पिता ने अपनी ही मासूम बच्चियों को मौत के हवाले कर दिया। ग्रामीण इसे पारिवारिक विवाद की चरम परिणति बता रहे हैं।

पुलिस जांच जारी
रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। पत्नी और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, वहीं गोताखोरों की टीम नदी में लापता रज्जन और उसकी दोनों बेटियों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here