जौनपुर। बदलापुर थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गानों पर अश्लील डांस होने के मामले में पुलिस विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका था, वहीं सोमवार रात एसपी डॉ. कौस्तुभ ने दो उपनिरीक्षकों और छह सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया।
16 अगस्त की रात आयोजित कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया था। जांच में लापरवाही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। निलंबित पुलिसकर्मियों में एसएसआई ओम प्रकाश पांडेय, एसआई संजय सिंह सहित छह सिपाही शामिल हैं।
एसपी ने स्वयं थाने पहुंचकर पूछताछ की और प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों पर आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।