कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई है। गांव में आयोजित भंडारे का बचा हुआ भोजन खाने के बाद सोमवार को 300 से ज्यादा ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बीमार लोगों को जिला अस्पताल, गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी डॉक्टरों के यहां भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हनुमान मंदिर पर कथा का आयोजन किया गया था। इसके समापन पर रविवार को भंडारा हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। अगले दिन यानी सोमवार को बचे हुए भोजन का भी वितरण हुआ। इसे खाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें होने लगीं। रात होते-होते स्थिति गंभीर हो गई और मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की कई टीमें मंगलवार सुबह से ही गांव में डटी हैं। गंभीर मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। साथ ही, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी कारणों की जांच के लिए गांव पहुंची।
गांव की स्थिति यह है कि लगभग हर घर में लोग बीमार पड़े हैं। कई मरीजों का उपचार घर पर ही चारपाइयों पर किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकतर परिवार फूड प्वाइजनिंग की चपेट में हैं और अस्पतालों में भीड़ लगातार बढ़ रही है।