लखनऊ के गोमतीनगर में एक नामी ज्वेलरी शोरूम में पिछले चार वर्षों में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। शोरूम की कर्मचारी कोमल श्रीवास्तव ने धीरे-धीरे करीब 2.5 किलो सोना और हीरे जड़े आभूषण चोरी कर लिए, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। मात्र 22,000 रुपये मासिक वेतन लेने वाली कोमल ने इस दौरान लग्जरी जीवन बिताया। पुलिस जब उसके घर पहुँची तो कोमल और उसका पति फरार थे।
शोरूम के अधिकारियों के अनुसार, यह चोरी लंबे समय तक गुप्त तरीके से की गई। कोमल स्टॉक वेरिफिकेशन का बहाना बनाकर सोने और जेवरों को चुपके से बाहर ले जाती रही। दीपावली की रात एक ग्राहक ने बायबैक के लिए सोना मांगा, तो कोमल का जवाब संदिग्ध था कि सोना गल गया। इस पर स्टाफ ने मैनेजर धीरज डाल को सूचना दी और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से मामला सामने आया। वीडियो में कोमल को सोने के कड़े, सिक्के और अन्य आभूषण छिपाकर बाहर ले जाते देखा गया। 15-16 अक्टूबर को तो उसने खुलेआम जेवर कपड़ों में लपेटकर बाहर निकाले। स्टॉक मिलान में पता चला कि 2.5 किलो सोना गायब है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।
मैनेजर धीरज डाल ने बताया कि कोमल कोविड के बाद नौकरी करने आई थी और अपनी ईमानदारी के भरोसे बैक ऑफिस की जिम्मेदारी दी गई थी। चार साल में उसने कर्मचारियों का विश्वास जीत लिया। शोरूम प्रबंधन ने कोमल को सोना लौटाने का मौका दिया, लेकिन वह फरार हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि कोमल ने 70-75 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा और कार का लोन चुकाया। शुरुआती जांच में यह शक भी है कि चोरी किए गए आभूषण पिघलाकर बेचे गए होंगे। ADCP पूर्वी अमित कुमावत ने बताया कि गोमतीनगर थाने में तीन साल की चोरी का मामला दर्ज है और सीसीटीवी फुटेज, बैंक रिकॉर्ड और संदिग्ध संपर्कों की जांच की जा रही है।
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब कोमल के पति ने महानगर कोतवाली में शोरूम प्रबंधन और मैनेजर पर अनुचित व्यवहार और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया। इस शिकायत की जांच निशातगंज पुलिस कर रही है।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शोरूम में सुरक्षा की चूक पर चिंता जताई। स्टेट कन्वीनर विनोद महेश्वरी ने कहा कि इनसाइडर चोरी से विश्वास टूटता है और स्टॉक वेरिफिकेशन और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को सख्ती से लागू करना होगा। फिलहाल, कोमल और उसका पति फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में छापेमारी कर रही है।