मैनपुरी। परिनिर्वाण दिवस के मौके पर कस्बा किशनी के कृष्णा नगर स्थित पार्क में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही समर्थकों में गुस्सा फैल गया और क्षेत्रीय विधायक बृजेश कठेरिया समेत कई लोग पार्क में धरने पर बैठ गए।
विधायक ने बताया कि यह घटना महापरिनिर्वाण दिवस के ठीक पहले की गई और इसे सोची-समझी साजिश माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अराजकतत्वों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा, सीओ भोगांव आरके द्विवेदी और किशनी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने धरने पर बैठे विधायक और समर्थकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हालांकि विधायक और समर्थक अब भी तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश में जुट गई है।