आगरा के खेरागढ़ इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ, जब उटंगन नदी में 10 लोग डूब गए। इस घटना में तीन किशोरों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाकी की खोज जारी है।
गांव कुसियापुर के निवासी बृहस्पतिवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए उटंगन नदी के किनारे पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान अचानक 10 लोग गहरे पानी में समा गए, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत तीन लड़कों को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। डूबे हुए अन्य लोगों की तलाश में गोताखोर सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि दोपहर के समय सात से आठ लोगों के डूबने की सूचना मिली थी, जिस पर बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। बचाए गए तीन लड़कों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाकी लापता व्यक्तियों की खोज जारी है।