मणिपुर चुनाव:76.62 फीसदी हुआ मतदान के साथ दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न

मणिपुर चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. 22 सीटों पर वोटिंग जारी है और कुल 92 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बीजेपी ने जो कहा, वो करके दिखाया- सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा, ‘भाजपा ने जो कहा था, वह करके दिखाया है. 2014 से 2017 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए गरीब कल्याणकारी योजना और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को तब की समाजवादी पार्टी की सरकार उसे पूरी तरह से लागू करने में विफल रही. जब मार्च 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती तो उस समय हमने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई सभी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया. हमारी सरकार ने आते ही तीन फ़ैसले लिए थे.’

बीएचयू के NSS के वॉलंटियर्स ने वाराणसी के अस्सी घाट पर वोटरों को जागरूक किया

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में वोटरों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए बीएचयू के NSS के वॉलंटियर्स ने वाराणसी के अस्सी घाट पर चेन बनाकर वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

आजमगढ़ के लोग बीजेपी को ‘सात समुंदर पार’ भेजेंगे- अखिलेश यादव

आजमगढ़ में एक रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को ‘सात समुंदर पार’ भेजेंगे. जब हमारी सरकार आएगी, पुलिस भर्तियों के साथ हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेना के लिए भर्तियां हों

आज़मगढ़ हमें सहयोग कर देगा तो हमारी सीटों की संख्या 330 से ज़्यादा हो जाएगी. CM योगी

आज़मगढ़ में सीएम योगी ने कहा, ‘6 चरणों के चुनाव हो गए हैं. अगर आज़मगढ़ हमें सहयोग कर देगा तो हमारी सीटों की संख्या 330 से ज़्यादा हो जाएगी. अगले 5 साल में हम एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे.’

आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश है: CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इनकी संवेदना विकास, गरीब, रोजगार के लिए नहीं थी, इनकी संवेदना तो संजरपुर के आतंकवादियों को छुड़ाने की थी. जितनी भी आतंकवादी घटनाएं घटी वह समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में घटी. आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश है.’

गर्मी निकालने वाले अब ठंडे पड़ गएः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में कहा कि जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे 6 चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं, उनके घरों से झंडे उतार लिए गए. छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं. ये बाबा मुख्यमंत्री को 6 चरणों के मतदान के बाद नींद नहीं आ रही है.

सांसद रीता बहुगुणा के बेटे SP में शामिल

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में कहा कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

1 बजे तक 47.16 फीसदी वोटिंग

मणिपुर में 1 बजे तक 47.16 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्याादा मतदान सेनापति जिले में हुआ है और यहां पर 52.28 फीसदी मतदान की खबर है.

Whatsapp Image 2022 03 05 At 2.45.37 Pm

यूक्रेन संकट पर राजनीति कर रहा विपक्षः PM मोदी

वाराणसी में PM मोदी ने कहा कि संकट में हम सब एक साथ हो जाते हैं. कोरोना काल में भी हम लोग एकजुट हो गए थे. संकट में भी परिवारवादी सियासत करते हैं. यूक्रेन संकट पर भी विपक्ष राजनीति कर रहा है.

परिवारवादियों को नकार चुके हैं लोगः PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी (ग्रामीण) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों की एक खास आदत है कि वो जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं और जो नहीं बोलते हैं वही करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरा यूपी बिना बटे एकजुट होकर कह रहा है कि आएगी तो भाजपा ही और आएंगे तो योगी ही. यूपी के लोग यूपी में गुंडागर्दी, माफिया, भ्रष्टाचार, घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं.

गुंडे विकास नहीं कर सकतेः अमित शाह

जौनपुर में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, ‘गुंडे और बाहुबली उत्तर प्रदेश, मल्हानी का विकास नहीं कर सकते हैं. जिसके व्यक्तित्व में पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा का संस्कार है, ऐसे हमारे प्रत्याशी केपी सिंह जी मल्हानी का विकास कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार बाहुबलियों को मत जिताना. आप ऐसे प्रत्याशी को जिताना जिसके डीएनए में सेवा का संस्कार है. जो छीनना नहीं चाहता, बल्कि देना चाहता है. जो किसी को चांटा नहीं लगाता है, बल्कि चांटा लगाने वाले को जेल में भेजना चाहता है.

जिनके ऐनक के ग्लास काले होते हैं उन्हें काला ही दिखता हैः अमित शाह

जौनपुर में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, ‘अखिलेश जी मुझसे पूछते थे कि 5 साल में कानून-व्यवस्था में क्या हुआ है? अखिलेश बाबू आपको कुछ दिखाई नहीं देगा क्योंकि आपकी आंखों पर एक काला चश्मा चढ़ा हुआ है. जिसके ऐनक के ग्लास काले होते हैं उसको सब काला ही काला दिखाई देता है.’

 अब गरीबों के पैसे पर डकैती नहीं पड़तीः CM योगी

भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीबों के पैसे पर डकैती कैसे डाली जाती है सपा और बसपा इसके उदाहरण हैं. 2017 के पहले सभी योजनाओं पर डकैती पड़ती थी और राशन सपा, बसपा के गुंडे खा जाते थे और गरीब देखता रह जाता था.

वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में 2 मरे

मणिपुर में दूसरे और अंतिम चरण के वोटिंग के दौरान मतदान संबंधी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना थौबल जिले में और दूसरी सेनापति जिले में हुई. फिलहाल सुबह 11 बजे तक मणिपुर में 28.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

सुबह 11 बजे तक 28.19 फीसदी वोटिंग

मणिपुर के 6 जिलों में सुबह 11 बजे तक 28.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

Whatsapp Image 2022 03 05 At 11.57.12 Am
मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 28.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

अखिलेश ने महामृत्युंजय महादेव का दर्शन किया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज वाराणसी स्थित महामृत्युंजय महादेव जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही प्रदेश की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की. इससे पहले उन्होंने काल भैरव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

महमूरगंज में रमन निवास पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के महमूरगंज में रमन निवास पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी वोटिंग

मणिपुर के 6 जिलों में सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

12 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग

कांगपोकपी, चुराचांदपुर और इंफाल इस्ट के सभी 12 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है.

हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगेः पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस बार थौबल में 10 में 9 सीट जीत रहे हैं और हम मणिपुर में पूर्ण बहुमत से जीतने वाले हैं.

भदोही में जेपी नड्डा की जनसभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भदोही के सीतामढ़ी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

जौनपुर के मल्हानी में अमित शाह की जनसभा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जौनपुर जिले के मल्हनी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM मोदी की आज जनसभा

PM नरेंद्र मोदी आज दोपहर वाराणसी (ग्रामीण) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

वोटिंग जारी

मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिरीबाम के एक मतदान केंद्र में मतदान जारी है.

इबोबी सिंह ने वोट डाला

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में थौबल के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.

22 में से 11 सीटें पहाड़ी क्षेत्र की शामिल

मणिपुर में पहले चरण में 28 फरवरी को वोटिंग हुई थी. राज्य की कुल 60 सीटों में से 38 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिसमें इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी और चुराचंदपुर शामिल था. पहले चरण में 78.09 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण में जिन शेष 22 सीटों पर मतदान होना है उनमें पहाड़ी क्षेत्र की 11 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां पर नगा जनजाति का बाहुल्य है.

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अब अंतिम और फाइनल चरण की बारी है. सातवें चरण में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है. इन जगहों पर आज शनिवार शाम 4 बजे के बाद से तीन विधानसभा सीटों (चकिया, राबर्ट्सगंज, दुद्धी) और बाकी 51 विधानसभा सीटों में शाम 6 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाएगी. यह रोक 7 मार्च को मतदान खत्म होने तक 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी.

54 सीटों पर होगी वोटिंग

सातवें चरण में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है. जहां पर 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here