मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित कंचनपुर घोपला गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले माहौल तनावपूर्ण हो गया। नमाज के लिए मस्जिद जा रहे विशेष समुदाय के लोगों को ग्रामीणों ने गांव के बाहर रोक लिया और लौट जाने की मांग की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला हंगामे में बदल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि हर शुक्रवार को करीब 250 से 300 लोग गांव की मस्जिद में नमाज के लिए आते हैं, और लौटते समय कुछ युवक रास्ते में शोरगुल व स्टंट करते हैं जिससे गांव का माहौल खराब होता है। इसी वजह से ग्रामीणों ने इस बार नमाजियों को मस्जिद जाने से रोका।
विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत किया। पुलिस को ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत भी सौंपी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली रोड पर निर्माणाधीन रैपिड रेल प्रोजेक्ट में काम करने वाले व आसपास की दुकानों पर कार्यरत विशेष समुदाय के लोग जुमे की नमाज के लिए कंचनपुर घोपला गांव की मस्जिद में आते हैं। इस शुक्रवार को जब दर्जनों युवक नमाज के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि मस्जिद में आने-जाने के दौरान कई बार भीड़-भाड़ और असामाजिक गतिविधियां देखी गई हैं। पिछले शुक्रवार को नमाज पढ़कर लौट रहे एक युवक की बाइक की टक्कर से गांव का एक निवासी घायल भी हुआ था।
उधर, मस्जिद में नमाज अदा कराने वाले इमामुद्दीन का कहना है कि आसपास के इलाकों में मस्जिद नहीं है, इसलिए लोग घोपला गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नमाज के बाद सभी लोग शांति से लौट जाते हैं।
थाना प्रभारी दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।