उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद सामने आए दबाव और धमकियों से आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना 26 जनवरी की रात की है। गांव का ही रहने वाला युवक अनुज सैनी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने पशु बाड़े (घेर) में ले गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाद में उसकी मां को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने किशोरी को उसके घर पहुंचाया।
अगली सुबह होश में आने पर पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। आरोप है कि जब परिवार ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो उन्हें बदनामी का डर दिखाकर चुप रहने को कहा गया और पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक दबाव से टूटकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पहले उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि मामले में आरोपी अनुज सैनी और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।