मेरठ। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम स्वाहेड़ी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक और पिकअप गाड़ी की टक्कर में कार्तिक रस्तोगी (21) और लक्षित राजपूत (18) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथी तुषार घायल हो गए।
मौके के अनुसार, किरतपुर के मोहल्ला कमकरान निवासी कार्तिक रस्तोगी, भगवानपुर निवासी लक्षित राजपूत और किरतपुर के मोहल्ला भुड्डी निवासी तुषार बाइक से बिजनौर जा रहे थे। स्वाहेड़ी मोड़ के पास उनकी बाइक का पिकअप गाड़ी से जोरदार टकराव हो गया।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कार्तिक और लक्षित को मृत घोषित कर दिया, जबकि तुषार का इलाज जारी है और उसके पैर में चोट आई है।
सूचना पाते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।