गोंडा–बुढ़बल रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने के कार्य को लेकर प्रस्तावित मेगा ब्लॉक के चलते बरेली मार्ग से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। इस अवधि में कुल 30 से अधिक ट्रेनें किसी न किसी रूप में प्रभावित रहेंगी। इनमें कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई का मार्ग बदला गया है और कुछ गाड़ियां देरी से चलाई जाएंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रभावित ट्रेनों की पूरी जानकारी पहले ही जारी कर दी गई है, ताकि लोग अपनी यात्रा की योजना समय रहते बदल सकें।

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग

मेगा ब्लॉक के कारण बरौनी–जम्मूतवी, आनंद विहार–कामाख्या, दरभंगा–नई दिल्ली, गुवाहाटी–जम्मूतवी, बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार, डिब्रूगढ़–लालगढ़, गोरखपुर–अमृतसर, कटिहार–अमृतसर सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों को तय तिथियों पर परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली–दरभंगा, बरौनी–नई दिल्ली और दरभंगा–नई दिल्ली की विशेष गाड़ियों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ब्लॉक अवधि के दौरान छपरा–आनंद विहार, आनंद विहार–छपरा, रक्सौल–आनंद विहार और आनंद विहार–रक्सौल एक्सप्रेस को अलग-अलग तिथियों पर पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी

पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर, मुजफ्फरपुर–आनंद विहार, नई दिल्ली–दरभंगा, गोरखपुर–बठिंडा और गोरखपुर–आनंद विहार समेत कई ट्रेनें निर्धारित समय से तीन से चार घंटे की देरी से रवाना होंगी।

आंशिक बदलाव और ठहराव

इज्जतनगर–गोरखपुर और गोरखपुर–इज्जतनगर एक्सप्रेस कुछ दिनों तक गोरखपुर के बजाय गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होंगी। वहीं, कुछ विशेष ट्रेनों को गाजीपुर सिटी, बलिया और बनारस स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव भी दिया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।