मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर के एक छात्र पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया, जिससे कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई। घटना तब हुई जब छात्र परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था। आग में घिरे छात्र की चीख सुनकर अन्य छात्र दौड़े और तुरंत पानी डालकर आग बुझाई, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन दोनों पैर गंभीर रूप से झुलस गए।

वारदात बुधवार को बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हुई। छात्र कक्षा संख्या 51 में परीक्षा देकर बाहर निकला ही था कि पीछे से कुछ हमलावरों ने उस पर पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी। हमलावरों के कॉलेज के ही छात्र होने की बात सामने आ रही है।

प्रारंभिक जांच में कोई पुरानी रंजिश या विवाद स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलेज प्रशासन तथा छात्रों से पूछताछ शुरू की।

पीड़ित छात्र ने अपने बयान में अनुराग और आयुष नाम के दो छात्रों को पहचानने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, इस हमले में कुल चार लोग शामिल थे। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस पूरी तरह जांच में जुटी हुई है।