मुरादाबाद के छजलैट क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चार बच्चों की मां अपनी छह साल की बेटी को लेकर रिश्ते के चचेरे ससुर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। इस घटना की जानकारी महिला के पति और परिवार ने पुलिस को दी।
सूत्रों के अनुसार, महिला का प्रेम संबंध अपने रिश्ते के चचेरे ससुर से था। कुछ दिन पहले महिला ने अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर फरार होने का कदम उठाया। महिला के प्रेमी ससुर की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी।
घटना के बाद गांव में पंचायत भी आयोजित की गई, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित पति और परिवार ने महिला की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को पति ने पुलिस से पत्नी और बेटी की खोज करने का अनुरोध किया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार महिला व उसके साथ चल रहे व्यक्ति को ढूंढने में जुटी है।