शहर के करेली क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात का मुख्य आरोपी उसका दामाद बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने शुक्रवार को सास को घर से बाहर सड़क पर खींचा और सिर में गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आरोपी घटना के बाद फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। घटना करेली के काली मंदिर के पास हुई। मृतक महिला की पहचान आर्शिया खातून (55) के रूप में हुई है।