यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र में शिवम वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि नगर के साठा निवासी शिवम वर्मा की हत्या उसके और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंधों के कारण की गई।

पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य आरोपी विक्की गुप्ता है, जिसकी पत्नी के साथ शिवम वर्मा के अवैध संबंध थे। वर्ष 2024 में शिवम वर्मा ने आरोपी की पत्नी को भगाया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था। इसके बावजूद शिवम उस महिला से मिलना-जुलना जारी रख रहा था, जिससे विक्की गुप्ता और उसके साथी नाराज हो गए।

पुलिस ने बताया कि विक्की गुप्ता ने मनीष, राहुल, दिलशाद और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवम वर्मा की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद शव को शिकारपुर थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव के पास काली नदी में फेंक दिया गया

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।