ग्रेटर नोएडा के सिरसा गाँव में हुए निक्की हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है। आरोप है कि पति विपिन भाटी ने पत्नी को 35 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर बुरी तरह पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया। घटना 21 अगस्त की है, जब गंभीर रूप से झुलसी निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था। परिवार ने उस समय दावा किया था कि हादसा गैस सिलेंडर फटने से हुआ। अस्पताल की रिपोर्ट में भी यही कारण दर्ज था, लेकिन जांच में सिलेंडर विस्फोट के कोई सबूत नहीं मिले, बल्कि ज्वलनशील थिनर बरामद हुआ।
पुलिस ने अब अस्पताल के डॉक्टरों और चश्मदीदों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए हैं, जिनका मिलान पीड़िता की बहन कंचन द्वारा बताए गए समय से किया जा रहा है।
रिश्तों में पहले से तनाव
जांच में सामने आया कि निक्की और विपिन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। विपिन पत्नी के बुटीक और ब्यूटी पार्लर के खिलाफ था। 2024 में निक्की ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते और बिगड़ गए। पिछले 15 दिनों से पति-पत्नी आपस में बात तक नहीं कर रहे थे और अलग-अलग कमरों में रहते थे।
पीड़िता के मायके का आरोप
निक्की के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विपिन, ससुर सतवीर, सास दया और जेठ रोहित लगातार 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। एक बुलेट बाइक भी देने के बाद प्रताड़ना नहीं रुकी। गुरुवार की शाम आरोपी विपिन ने मां दया के साथ मिलकर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा दी।
निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया कि उसने अपनी आंखों के सामने बहन को जलते देखा और विरोध करने पर उसे भी पीटा गया। उसने घटना का वीडियो भी बनाया। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को फोर्टिस और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी और खुलासे
इस मामले में मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। सोमवार को फरार चल रहे ससुर सतवीर और जेठ रोहित को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सास दया भी जेल में है।
चौंकाने वाली बात यह रही कि मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी पति विपिन ने अस्पताल में कहा कि उसे पत्नी की मौत पर कोई पछतावा नहीं है। उसका दावा था कि “मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में झगड़े आम बात हैं।”