दिल्ली से सटे नोएडा से एक डरावनी घटना सामने आई है। 14 अगस्त को एक परिवार पति, पत्नी और उनका बच्चा नोएडा से सीपी जा रहे थे और उन्होंने कैब बुक की थी। रास्ते में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ड्राइवर को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और वहां से भागने लगा।

परिवार लगातार ड्राइवर को गाड़ी रोकने की अपील करता रहा, लेकिन ड्राइवर का कहना था कि उसके पास गाड़ी के दस्तावेज़ नहीं हैं और वह रुक नहीं सकता। घटना के दौरान ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था, जबकि पीछे बैठे पति-पत्नी और बच्चा डर के मारे सिहर रहे थे।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पीछे बैठे महिला और पुरुष लगातार ड्राइवर से गाड़ी रोकने की गुहार लगाते नजर आए। महिला कहती है, "भइया समझो, पुलिस पीछे है, आप नहीं बच पाओगे," जबकि पति कहता है, "बच्चा है हमारे साथ, प्लीज गाड़ी रोक दो।" वीडियो में बच्चे के रोने की आवाज भी सुनाई देती है।

पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और कैब को सीज कर दिया। इसके अलावा ड्राइवर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। घटना पर्थला ब्रिज, नोएडा के पास हुई थी, जब पुलिस ने इंटरसेप्टर गाड़ी से ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस से बचने की कोशिश की।

https://twitter.com/sanmohan4u/status/1955932323360465021?t=FzKZSQ9a8e8Ebu09UYJe1Q&s=19

शख्स संजय मोहन, जो गाड़ी में मौजूद थे, ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह उबर के साथ उनका भयानक अनुभव था। उन्होंने कहा, "आज मैं और मेरा परिवार नोएडा से सीपी जा रहे थे, तभी पुलिस ने गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने पीछा छुड़ाने की कोशिश की।"