उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने मंगलवार को बताया कि कोहरे के मौसम के मद्देनजर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इससे पहले बरेली होकर गुजरने वाली 28 नियमित ट्रेनें भी इसी अवधि के लिए निरस्त की जा चुकी हैं। इस कदम से दैनिक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रद्द की गई गाड़ियों में रोजा-बरेली (64175-76), बरेली-मुरादाबाद (64177-78), बरेली-दिल्ली (54075-76), मुरादाबाद-गाजियाबाद (64553-54), बालामऊ-लखनऊ (54331-32), लखनऊ-शाहजहांपुर (54330) और शाहजहांपुर-लखनऊ (54327) समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि कोहरे के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित गाड़ियों में अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़े जाएंगे।

कानपुर-लखनऊ ट्रैक पर मेगा ब्लॉक स्थगित
रेलवे ने बुधवार को कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर होने वाले मेगा ब्लॉक और झांसी इंटरसिटी तथा झांसी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का आदेश स्थगित कर दिया है। इसके चलते 64212 कानपुर-लखनऊ मेमू अपने निर्धारित समय पर चलेगी। इसके अलावा, उतरेटिया-शिवपुर मेमू को शाम 7:10 बजे चलाने का आदेश भी निरस्त कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय इंजीनियरिंग कार्य के लिए निर्धारित मेगा ब्लॉक को रद्द करने के बाद लिया गया। पहले बुधवार और गुरुवार को कुछ इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिन्हें अब बहाल कर दिया गया है।