लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा करेंगे। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है। इस अवसर पर पीएम मोदी लखनऊ में रहेंगे और वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम करने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें सम्मानित भी करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नई शैक्षिक योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में स्थापित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं और इसमें आधुनिक डिजिटल संग्रहालय भी शामिल है, जहां इन नेताओं से जुड़ी व्यक्तिगत चीजें और तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं।
65 एकड़ में कमल के फूल की आकृति
वसंत कुंज में 65 एकड़ क्षेत्र में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल को कमल के फूल के आकार में डिजाइन किया गया है, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। यह केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि देश के युवाओं और जनता के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बनेगा। यहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता, पं. दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय दर्शन और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्रवादी बलिदान जीवंत रूप में देखने को मिलेगा। उद्घाटन के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।