कानपुर। दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा का आगाज़ शनिवार से हो रहा है। पहले दिन शहर के 29 केंद्रों पर करीब 11 हजार अभ्यर्थी अपनी किस्मत आज़माएंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। लगभग एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
हर केंद्र पर एक निरीक्षक के नेतृत्व में 20 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है — दस केंद्र के अंदर और दस बाहर। अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले सघन जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। जूते-मोजे, घड़ी, टोपी, रंगीन चश्मे या बालों में बड़ी क्लिप जैसी वस्तुएं अंदर ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और पेन-पेंसिल ही साथ ले जाने की अनुमति होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यह परीक्षा 1 और 2 नवंबर को आयोजित की जा रही है। पहले दिन 11,520 और दूसरे दिन 7,680 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर तक चलेगी।
एडीसीपी एलआईयू महेश कुमार ने बताया कि अन्य परीक्षाओं की तुलना में इस परीक्षा के लिए सुरक्षा बलों की संख्या दोगुनी रखी गई है। अभ्यर्थियों की चेकिंग पहले पुलिस करेगी, उसके बाद बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
इस बीच, पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और पार्किंग स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो।