आगरा। नौकरी और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप में जेल भेजे गए प्रोफेसर गौतम जैसवार की पत्नी डॉ. कविता चौधरी ने बुधवार को मीडिया के सामने अपने पति के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने छात्रा पर अपने पति को षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया।

डॉ. कविता ने संजय प्लेस के एक होटल में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पति को फंसाने में कुछ छात्र नेता और विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम सामने नहीं रखा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पेश करेंगी।

डॉ. कविता ने आरोप लगाया कि केस दर्ज कराने वाली छात्रा ने पैसों के लिए उनके पति को ब्लैकमेल किया और मना करने पर उन्हें बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति को त्वचा संबंधी रोग था और शोध छात्रा उन्हें इलाज के लिए खजुराहो और वृंदावन ले गई थी।

यह मामला 25 अक्टूबर को तब सामने आया जब छात्रा की तहरीर पर थाना न्यू आगरा में केस दर्ज किया गया। आरोपी प्रोफेसर डॉ. गौतम जैसवार, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के रसायन विज्ञान विभाग में तैनात थे। केस दर्ज होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें प्रयागराज के एक हॉस्टल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।