रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में एक दलित युवक हरिओम की चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। घटना के बाद कांग्रेस हाईकमान ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को फतेहपुर पहुंचे। उन्होंने तुराब अली गांव जाकर मृतक हरिओम के पिता गंगादीन और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी के आदेश पर वह पीड़ित परिवार से मिलने आए हैं और हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सोमवार दोपहर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि कई अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गांव में फिलहाल अधिकांश पुरुष फरार हैं और केवल महिलाएं और बच्चे ही घरों में मौजूद हैं।