उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। राज्य में लेखपाल के कुल 7,994 पदों पर भर्ती होने जा रही है। लंबे समय से ये पद खाली थे, जिसके चलते राज्य प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इसके लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती में पीईटी-2025 (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2025) के परिणाम के आधार पर चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं।