प्रयागराज। वर्ष 2025 के महाकुंभ के बाद आयोजित हो रहे पहले माघ मेले में इस बार आस्था के साथ-साथ सोशल मीडिया का रंग भी साफ दिखाई दे रहा है। संगम क्षेत्र से जुड़े कई वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें चाय बेचने वाली सोनम, दातून गर्ल, गुटखा बेचती महिला और भीख मांगकर दान करने वाला युवक खासा चर्चा में हैं। हालांकि, दैनिक देहात इन वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता।

सिलीगुड़ी से माघ मेले में चाय बेचने पहुंचीं सोनम इन दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पसंद बनी हुई हैं। संगम किनारे कंटेनर लेकर चाय बेचती सोनम के साथ लोग रील और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। सोनम का कहना है कि वह अपने पति के साथ व्यापार के उद्देश्य से मेले में आई हैं। पति पानी बेच रहे हैं। पिछले वर्ष कुंभ के दौरान ही उन्होंने माघ मेले में चाय बेचने की योजना बनाई थी। हालांकि परिवार इस फैसले से खुश नहीं है, लेकिन सोनम का कहना है कि वह उन्हें मना लेंगी।

महाकुंभ के बाद अब माघ में छाई ‘दातून गर्ल’

महाकुंभ में जौनपुर के दातून ब्वॉय आकाश यादव के वायरल होने के बाद अब माघ मेले में दातून गर्ल सुर्खियों में है। जींस, टी-शर्ट, सनग्लास और गले में रुद्राक्ष की माला पहने यह युवती नीम की दातून बेचते हुए दिखाई दे रही है। उसका दावा है कि पूरा गट्ठर एक ही दिन में बिक जाता है। कानपुर सहित अन्य स्थानों से आए कुछ युवक भी दातून बेचते हुए वीडियो में नजर आए हैं, जिनमें रोजाना हजारों रुपये की कमाई का दावा किया जा रहा है।

गुटखा गर्ल का वीडियो भी चर्चा में

माघ मेले में गुटखा बेचती एक शादीशुदा महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रथम स्नान पर्व के दौरान वह कंधे पर गुटखा और सुर्ती के पाउच लटकाए मेले में घूमती दिखाई दी। वीडियो बनाने पर महिला ने मुस्कराते हुए बताया कि वह प्रतिदिन एक हजार से डेढ़ हजार रुपये तक कमा लेती है।

भीख मांगकर दान करता ‘कुलदीप पागल’

इस बार माघ मेले में कुलदीप पागल नाम का एक युवक भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। भिखारी के वेश में कुलदीप कभी बिस्किट तो कभी कंबल बांटता नजर आता है। हाल ही में उसे माला बेचने वाली वायरल गर्ल माही मल्लाह के साथ बिस्किट बांटते देखा गया। कुलदीप का कहना है कि वह मऊआइमा का रहने वाला है और इससे पहले कानपुर में भीख मांगकर दान करता रहा है। माघ मेले में यह उसका पहला अनुभव है।

गमछा और अंडरवियर की बिक्री भी बनी रील का विषय

दातून और गुटखा के बाद अब माघ मेले में गमछा और अंडरवियर बेचने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पहले जहां संगम क्षेत्र में इक्का-दुक्का विक्रेता ही नजर आते थे, वहीं इस बार कई युवा 50 रुपये में गमछा बेचते हुए घाटों पर 24 घंटे घूमते दिखाई दे रहे हैं।

पांच रुपये लीटर में आरओ पानी

संगम क्षेत्र में इस बार आरओ पानी की बिक्री भी चर्चा में है। एक व्यक्ति मोपेड पर कंटेनर रखकर पांच रुपये प्रति लीटर की दर से पानी बेच रहा है। पानी भरते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों को जानकारी देने के लिए उसने वाहन पर माइक भी लगाया हुआ है, और श्रद्धालु पीने के लिए यह पानी खरीदते दिख रहे हैं।

प्रथम स्नान पर्व पर दिखे विदेशी श्रद्धालु

पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान पर्व पर संगम में डुबकी लगाने के लिए कुछ विदेशी श्रद्धालु भी प्रयागराज पहुंचे। उनके मेले में घूमने के वीडियो भी सामने आए हैं। हालांकि, महाकुंभ की तुलना में इस बार विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही।