लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दारोगा के 4543 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन: 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025
- आवेदन शुल्क जमा: 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025
- शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2025
पदों का विवरण:
- कुल पद: 4543
- नागरिक पुलिस उप-निरीक्षक (SI): 4242 पद
- प्लाटून कमांडर पीएसी/उप-निरीक्षक सशस्त्र पुलिस: 135 पद
- प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (पुरुष): 60 पद
- महिला बटालियन के लिए महिला उप निरीक्षक: 106 पद
पात्रता:
उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा:
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। यानी जन्म तिथि 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को इस भर्ती में तीन वर्ष की आयु में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें 4 सेक्शन शामिल होंगे— सामान्य हिंदी, संविधान एवं सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, तथा तार्किक परीक्षा। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी और कुल 160 प्रश्न होंगे।