दिल्ली में हुए भयावह धमाके में निर्दोष लोगों की मौत के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है। जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इसकी गंभीरता से जांच होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाना भी जरूरी है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन सी ताकतें भारत के अंदर या बाहर सक्रिय हैं।

मौलाना रजवी ने धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएँ जताईं और सरकार से मृतक परिवारों को 10 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से अपील की कि वे आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ एकजुट होकर देशव्यापी आंदोलन चलाएँ।

धर्मगुरुओं की अपील:
घटना के बाद शहर में शांति बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं ने जनता से संयम बरतने और सतर्क रहने की अपील की। तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

खानकाह वामिकिया के सज्जादानशीन मौलाना असलम मियां वामिकी ने कहा कि यह घटना परेशान करने वाली है और सभी को देश की सलामती की दुआ करनी चाहिए। शाहदाना वली दरगाह के प्रशासक अब्दुल वाजिद खां ने भी लोगों से संयम रखने और शहर में शांति बनाए रखने का आग्रह किया।

गुरुद्वारा चौकी चौराहा के ज्ञानी काले सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का हो, सभी इंसान हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च के मुख्य पादरी फादर सुनील के. मसीह ने भी सभी धर्मगुरुओं और नागरिकों से प्रार्थना और शांति बनाए रखने की अपील की।