रालोद ने पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कीं, सितंबर से मंडल सम्मेलन होंगे शुरू

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने आगामी पंचायत चुनाव की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि सितंबर से मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी। इसके बाद राज्य के अन्य सभी मंडलों में सम्मेलन होंगे। प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय जल्द ही इनकी तिथियां घोषित करेंगे।

पंचायत चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए रालोद ने छह सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें कुलदीप उज्जवल को संयोजक बनाया गया है, जबकि रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, विकास कादियान, संतोष सिंह और हवलदार यादव को सदस्य नियुक्त किया गया है।

हालांकि रालोद एनडीए का हिस्सा है और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी केंद्र सरकार में मंत्री हैं, वहीं अनिल कुमार उत्तर प्रदेश कैबिनेट में शामिल हैं। इसके बावजूद पार्टी के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा ने गठबंधन खेमे में हलचल मचा दी है।

इस दिशा में पहला संकेत 27 मई को मथुरा में हुई बैठक में मिला था, जब प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का ऐलान किया था। इसके बाद से ही रालोद नेताओं के लगातार बयान सामने आने लगे। इसी क्रम में संगठन को मजबूत बनाने के लिए 13 प्रकोष्ठों के प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई।

आगामी मंडल सम्मेलनों में ग्राम स्तर पर संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं तक सीधी पहुंच बनाने और पार्टी की नीतियों व भविष्य की रणनीति साझा करने पर विशेष जोर रहेगा। साथ ही, प्रत्याशी चयन को लेकर जिला अध्यक्षों को पैनल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारे जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here