आरआरबी एग्ज़ाम: 17 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगी परीक्षा स्पेशल

बरेली/देहरादून। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की परीक्षा 18 अगस्त से 9 सितंबर तक देहरादून में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने इस अवधि में चार परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके साथ ही बरेली-अलीगढ़ सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में बरेली, अलीगढ़, हरिद्वार समेत कई जिलों से परीक्षार्थी शामिल होंगे। लंबे समय तक चलने वाली परीक्षा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की दिक़्क़त न हो, इसके लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

उर्स मेले के मद्देनज़र ट्रेन संचालन में बदलाव

18 से 20 अगस्त तक उर्स मेले को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के समय और ठहराव में बदलाव किया है।

  • 13308 गंगासतलुज, 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 12470 कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट, 15212 जननायक, 15904 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 15128 काशीविश्वनाथ, 14230 प्रयागराज संगम, 18103 अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का आंशिक परिवर्तन किया गया है।
  • 13258/13257 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस का बरेली जंक्शन पर विशेष ठहराव रहेगा।
  • 20 अगस्त को भीड़ को देखते हुए 64177 बरेली–मुरादाबाद पैसेंजर एक घंटे देरी से 15:45 बजे चलेगी।
  • उसी दिन यात्रियों के लिए उर्स स्पेशल (04301) बरेली से सहारनपुर के बीच चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • 54351/54352 बरेली–अलीगढ़ पैसेंजर (2 जनरल कोच)
  • 54353/54354 बरेली–अलीगढ़ पैसेंजर (2 जनरल कोच)
  • 54463/54464 ऋषिकेश–चंदौसी पैसेंजर (3 जनरल कोच)

ये चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

  • 04321 बरेली–देहरादून स्पेशल (शाम 5:00 बजे बरेली से)
  • 04322 देहरादून–बरेली स्पेशल (शाम 7:00 बजे देहरादून से)
  • 04323 बरेली–मुरादाबाद स्पेशल (सुबह 5:30 बजे बरेली से)
  • 04324 मुरादाबाद–बरेली स्पेशल (शाम 5:45 बजे मुरादाबाद से)

रेलवे ने कहा कि परीक्षा और मेले के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों और ठहराव से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here