सहारनपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र की निर्भय पुरम कॉलोनी में एक घरेलू विवाद ने हृदयविदारक रूप ले लिया, जब बेटे ने अपनी 55 वर्षीय मां आशा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के बेटे अक्षय ने 15 दिन पहले बिहार से शादी कर पत्नी को घर लाया था। शनिवार को परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई।
परिवार से नाराज अक्षय ने अपनी मां से विवाद शुरू कर दिया। गुस्से में उसने मां को काफी देर तक पीटा और सिर को दीवार में मारने की वजह से उनकी मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद कॉलोनी में भीड़ जमा हो गई और लोग जानने के लिए उत्सुक थे कि बेटे ने अपनी मां के साथ ऐसा क्यों किया। परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि आरोपी नशे की हालत में था। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पूछताछ जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।