सहारनपुर में युवक को चोर समझकर पीटा, पुलिस ने बचाया और हिरासत में लिए आरोपी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चिलकाना इलाके के घाटेडा गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों की गिरफ्त से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

घटना बीती रात हुई जब गांव से गुजर रहे युवक अंकित को कुछ लोग चोर समझ बैठे। बिना कोई पूछताछ किए उसे खंभे से बांधकर लाठी-डंडे से पीटा गया। युवक बार-बार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हस्तक्षेप नहीं किया। इसी दौरान अज्ञात सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाया। जांच में पता चला कि अंकित पास के चक बीबीपुर गांव का निवासी है और मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण रास्ता भटककर घाटेडा गांव पहुंच गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

सहारनपुर पुलिस ने कहा कि घायल युवक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। CO नकुड वैभव पांडे ने बताया कि आरोपी हिरासत में हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह भी चेताया कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ड्रोन चोरों की अफवाहों के कारण ग्रामीण रातभर पहरा दे रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। अधिकारियों ने बार-बार लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here