संभल में एफएलसी कंपनी के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपों में घिरे हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर पुलिस दबाव के असर दिखने लगे हैं। लगातार दर्ज मामलों और छापेमारी के बीच जावेद हबीब ने 43 निवेशकों में से 18 को उनकी रकम लौटाई है। बाकी निवेशकों को दिसंबर तक राशि लौटाने का समय दिया गया है।

जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस और सहयोगी सैफुल के खिलाफ रायसत्ती थाना में 32 मामलों की जांच जारी है। कुछ निवेशकों से कथित तौर पर शपथ पत्र भी लिए जाने की बात कही जा रही है, जिसमें आगे की कानूनी कार्रवाई न करने का उल्लेख है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि अभी तक ऐसे किसी भी शपथ पत्र की आधिकारिक प्रति उन्हें या जांच अधिकारी को नहीं मिली है।

पुलिस के अनुसार, जब तक शपथ पत्र न्यायालय या थाने में प्रस्तुत नहीं होते, जांच प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। फिलहाल 25 निवेशकों को दिसंबर तक रकम लौटाने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन कई निवेशक अभी भी पूरी राशि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

रायसत्ती थाना पुलिस की टीमें दिल्ली स्थित जावेद हबीब के आवास पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी पवित्र परमार ने बताया कि जितने निवेशकों को रकम लौटाई गई है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है और शपथ पत्र भी प्राप्त नहीं हुए हैं। पुलिस ने कहा कि जांच और छापेमारी जारी रहेंगी।