मेरठ। सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान के पिता, सराफ प्रमोद कुमार रस्तोगी, ने अपने इंदिरा नगर स्थित घर की दीवारों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हटाए गए। जेल में मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला भी बंद है। बताया जा रहा है कि प्रमोद रस्तोगी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

तीन मार्च को मुस्कान ने साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी। इस घटना के बाद प्रमोद रस्तोगी का सर्राफा का व्यवसाय प्रभावित हुआ और उनका व्यापार चौपट हो गया। इसके अलावा, कई लोग जिनको उन्होंने उधार दिया था, उन्होंने पैसे लौटाए नहीं। मुस्कान की छोटी बहन ट्यूशन पढ़ाती थीं, जिससे घर में महीने के लगभग 15 हजार रुपये आते थे, लेकिन सौरभ हत्या के बाद लोग बच्चों को ट्यूशन के लिए भेजना बंद कर दिए।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रमोद रस्तोगी द्वारा लगाए गए पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लेकिन उनके पास इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

रिश्तेदारों ने भी किया किनारा
मुस्कान के पिता प्रमोद की शादी के दौरान रिश्तेदारों ने उनके नाम कार्ड से हटा दिया और उनसे दूरी बना ली। इस कारण उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई है।

सौरभ के रुपये से बना मकान, प्रमोद को नहीं है बेचने का हक
सौरभ के भाई राहुल (बबलू) ने कहा कि जिस मकान पर बिकाऊ के पोस्टर लगाए गए, वह सौरभ के पैसों से बनाया गया था। प्रमोद रस्तोगी को इस मकान को बेचने का कोई अधिकार नहीं है। सौरभ लंदन में नौकरी के दौरान इस मकान के निर्माण के लिए पैसे भेजता रहा। सौरभ की मां रेणू देवी ने कहा कि मुस्कान के किए गए कृत्य के बारे में परिवार को पहले से पता था, लेकिन उन्होंने कुछ भी साझा नहीं किया।

पड़ोसियों की शिकायतें
मोहल्ले के लोग बताते हैं कि रात में प्रमोद कुत्तों को डंडे से मारते हैं, जिससे कई कुत्तों की हड्डियां टूट गई हैं। मोहल्ले के लोग मानते हैं कि प्रमोद की मानसिक स्थिति अस्थिर है।

मुस्कान गर्भवती
मुस्कान गर्भवती हैं। सौरभ के भाई राहुल ने कहा है कि बच्चे की डीएनए जांच कराई जाएगी। अगर बच्चे का डीएनए सौरभ का निकला, तो परिवार उसे स्वीकार करेगा, अन्यथा नहीं अपनाएंगे।