प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए इस वर्ष परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां तय समय से पहले ही शुरू कर दी गई हैं। इससे न केवल छात्र-छात्राओं बल्कि शिक्षकों को भी बड़ी राहत मिली है। हालांकि, शुरुआत में कुछ जिलों द्वारा छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को स्कूल बुलाने के निर्देश दिए गए थे, जिन्हें बाद में वापस लेना पड़ा।

परंपरागत रूप से परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहता है, लेकिन इस बार भीषण शीतलहर और मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 दिसंबर से एक जनवरी तक कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए। इस निर्णय के चलते स्कूलों में छुट्टियां दो दिन पहले ही लागू हो गईं।

अब विद्यालय 15 जनवरी से दोबारा खुलेंगे। इस बीच अमेठी और प्रतापगढ़ सहित कुछ जिलों में छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को विद्यालय बुलाकर आवश्यक कार्य कराने के आदेश जारी किए गए थे। यह मामला जब बेसिक शिक्षा निदेशालय के संज्ञान में आया तो वहां से सख्त निर्देश जारी किए गए। इसके बाद संबंधित जिलों ने अपने आदेशों में संशोधन कर दिया। इससे शिक्षकों को कड़ाके की ठंड में स्कूल आने की बाध्यता से राहत मिल गई है।

प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। कानपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि कई अन्य जिलों में 100 मीटर से भी कम दृश्यता दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। इसे देखते हुए कई जिलों में घने कोहरे के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में सोमवार को घना से बेहद घना कोहरा देखने को मिला, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मंगलवार को भी मौसम की स्थिति लगभग ऐसी ही बनी रह सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, सोमवार सुबह कानपुर में दृश्यता शून्य रही। आगरा में 30 मीटर, अलीगढ़ और मेरठ में 40 मीटर, हरदोई में 60 मीटर, फतेहपुर में 70 मीटर तथा बिजनौर और नजीबाबाद में 80 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई।

न्यूनतम तापमान की बात करें तो बाराबंकी और फतेहपुर में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बुलंदशहर और हरदोई में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री, जबकि मेरठ में 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।