स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से मात देकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यूपी का सफर अब लगभग समाप्त हो गया है, हालांकि उनका ग्रुप चरण का एक मैच अभी शेष है।
यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 41 गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट पर 147 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की।
हैरिस-मंधाना ने दिखाया जादू
आरसीबी की शुरुआत ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने मजबूत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े। हैरिस ने 37 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन बनाए, जबकि मंधाना 27 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन रहीं। जॉर्जिया वोल ने 15 गेंदों में 16 रन बनाए।
यूपी की अच्छी शुरुआत बेकार
यूपी की शुरुआत दीप्ति शर्मा और मेग लेनिंग ने मजबूत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को अच्छी स्थिति में रखा। लेनिंग 30 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं एमी जोन्स मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दीप्ति शर्मा ने 43 गेंदों में 55 रन बनाए, लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद यूपी की पारी लड़खड़ा गई और टीम 143 रनों पर ढेर हो गई।
आरसीबी की गेंदबाजी का कमाल
आरसीबी की ओर से नादिने डि क्लर्क ने चार विकेट लिए। इसके अलावा ग्रेस हैरिस ने दो विकेट, लॉरेन बेल और श्रेयांका पाटिल ने एक-एक विकेट लिया।
मैच का निर्णय और प्लेइंग-11 बदलाव
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम ने गौतमी की जगह पूजा को मौका दिया। यूपी वॉरियर्स ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए—लिचफील्ड की जगह एमी जोन्स और नवगिरे की जगह सिमरन शेख को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।
टीम की प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्स: मेग लेनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हरलीन देओल, क्लोए ट्रियोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
आरसीबी: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिने डि क्लर्क, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, श्रेयांका पाटिल, लॉरेन बेल।