आगरा। शहर में एक बेहद चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें पिता ने अपने बेटे को मृतक बताकर एलआईसी से 72 लाख रुपये का बीमा क्लेम हड़पने की कोशिश की। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बीमा कंपनी के विधिक प्रबंधक की शिकायत पर पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, भट्ठा पारसौल निवासी विजयपाल सिंह ने 2003 से 2006 के बीच अपने बेटे अनिल सिंह के लिए चार बीमा पॉलिसी कराईं। 2006 में उन्होंने बीमा कंपनी को बताया कि अनिल की आगरा में सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद कंपनी ने 72 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

साल 2023 में अहमदाबाद पुलिस ने अनिल सिंह को एक अलग फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया, तब पता चला कि उसकी कथित मौत झूठी थी। जांच में खुलासा हुआ कि अनिल और उसके पिता, भाई अभय सिंह तथा अन्य आरोपी 30 जुलाई 2006 को एक अर्द्धविक्षिप्त युवक को कार में बैठाकर उसे नशीली दवा देकर जलाने का नाटक रच चुके थे। इसके बाद उन्होंने युवक की जलकर मौत होने की अफवाह फैला दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद एलआईसी के विधिक प्रबंधक ने विजयपाल सिंह, अनिल, अभय, महिपाल और रामवीर सिंह के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मामला दर्ज कराया। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह मामला बीमा धोखाधड़ी की किस्मत और योजनाबद्ध अपराध का उदाहरण माना जा रहा है। पुलिस की जांच में अब यह सामने आएगा कि अन्य आरोपियों की भूमिका कितनी अहम रही और कैसे वे फर्जीवाड़े को अंजाम देने में शामिल थे।