शाहजहांपुर में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने मंगलवार को विकासखंड मदनापुर के करनपुर पड़री स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया और ग्रामीणों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। अभिभावकों के खातों में ड्रेस, जूते-मोजे और बैग के लिए ₹1200 सीधे भेजे जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में पका-पकाया मिड-डे मील भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने निजी स्कूलों को लेकर भी चिंता जताई जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराएं।
गांव की सफाई नहीं हुई तो वेतन से होगी वसूली
सोमवार को एडीएम अरविंद कुमार ने डीएम के निर्देश पर गांव का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने सफाईकर्मी की लापरवाही की शिकायत की, जिस पर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर गांव की सफाई नहीं हुई, तो सफाईकर्मी के वेतन से कटौती कर साफ-सफाई कराई जाएगी।
उन्होंने सामुदायिक शौचालय की भी जांच की और साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम स्वयं झाड़ू लेकर सफाई करने लगे, जिसे देखकर ग्रामीणों को हैरानी हुई।