शामली। शामली के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे कविंद्र मलिक का नोएडा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जाता है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद करीब 12 दिनों से नोएडा के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। परिजनों के अनुसार देर शाम मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर पूर्व प्रमुख का शव पहुंचने की संभावना है और मुजफ्फरनगर में ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
मुजफ्फरनगर स्थित गंगाराम हॉस्पिटल के संचालक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक देवेंद्र मलिक के छोटे भाई कविंद्र मलिक वर्ष 2005 से 2010 तक शामली के ब्लाक प्रमुख रहे थे। पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भट्ठा व्यवसायी कविंद्र मलिक विगत दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके भाई भूपेंद्र मलिक ने बताया कि करीब एक पखवाड़ा पूर्व उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद करीब 12 दिनों से उनका नोएडा में उपचार चल रहा था। सोमवार को हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रमुख के पार्थिव शरीर को मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर ले जाया जा रहा है। मुजफ्फरनगर में ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।