लखनऊ: गुरुवार सुबह लखनऊ के किसान पथ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।
आग बुझाने में जुटी कई टीमें
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों को तैनात किया गया। मोहनलालगंज समेत कई अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
बस में थे अस्सी यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 80 यात्री सवार थे। हादसे में दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है। घटना सुबह लगभग पांच बजे की है, जब अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे। पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुटी है।