बदायूं। सहकारी बैंक के 75वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार 10 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि सरकार इसे समाप्त करने का दावा करती है। शिवपाल ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है और अवैध खनन जिले में जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान यदि अपने खेत से मिट्टी निकालना चाहते हैं तो खनन विभाग और पुलिस उनसे अवैध वसूली करते हैं। शिवपाल ने जोर देकर कहा कि घुसपैठियों के नाम पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि उनके पास सैकड़ों साल से वोटर आईडी कार्ड हैं।

सहकारी बैंक के घोटाले पर उन्होंने कहा कि 102 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले कर्मचारियों की संपत्ति नीलाम कर बैंक को भरपाई करनी चाहिए। शिवपाल ने कहा, "बैंक का पैसा जनता का है, इसलिए सभी से सख्ती से वसूली होनी चाहिए। घोटाले की जांच में देरी से बैंक की छवि प्रभावित हो रही है और अच्छे कर्मचारियों पर भी संदेह पैदा हो रहा है।"

उन्होंने यह भी कहा कि वेतन भोगी समितियों को लोन दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह उनके वेतन से काटा जाता है। साथ ही किसानों को समय पर खाद्य बीज उपलब्ध कराना और वसूली समय पर करना आवश्यक है।

बदायूं सांसद और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में इटावा औरैया की समितियों के भवन बनवाए गए, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने एक भी ईंट समिति का निर्माण नहीं कराया। उन्होंने कहा कि बैंक के घोटाले से हुई हानि को बढ़ाकर आय से पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 में सहकारी बैंक ने 5.59 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया था, लेकिन पिछले दो वर्षों में बैंक को कोई लाभ नहीं हुआ और 2024-25 का बजट बिना किसी हानि-लाभ के पारित किया गया।