लखनऊ। विधान परिषद स्नातक चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मेरठ-सहारनपुर खंड से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। इस खंड से एडवोकेट प्रमेंद्र भाटी को सपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी ने उम्मीदवार चयन में अनुभव और क्षेत्रीय स्वीकार्यता को अहमियत दी है। प्रमेंद्र भाटी की उम्मीदवारी को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया है। आगामी चुनाव में उनका मुकाबला अन्य प्रमुख दलों के उम्मीदवारों से होगा।
सपा ने इससे पहले अन्य एमएलसी सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए हैं। शिक्षक एमएलसी सीटों पर वाराणसी-मीरजापुर खंड से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर-फैजाबाद खंड से कमलेश को उम्मीदवार बनाया गया है। स्नातक एमएलसी के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मान सिंह, वाराणसी-मीरजापुर से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कांति सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
लाल बिहारी यादव शिक्षकों के हितों और अधिकारों के लिए लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। उन्होंने 2020 में इसी क्षेत्र से शिक्षक एमएलसी चुनाव जीता था और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। डॉ. मान सिंह और आशुतोष सिन्हा वर्तमान में भी विधान परिषद के सदस्य हैं। कांति सिंह पिछली बार भी सपा उम्मीदवार रही थीं।
वहीं, कांग्रेस ने भी एमएलसी चुनाव के पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मेरठ-सहारनपुर स्नातक क्षेत्र के लिए विक्रांत वशिष्ठ, आगरा स्नातक क्षेत्र के लिए रघुराज सिंह पाल, लखनऊ स्नातक क्षेत्र के लिए डॉ. देवमणि तिवारी, वाराणसी शिक्षक क्षेत्र के लिए संजय प्रियदर्शी और वाराणसी स्नातक क्षेत्र के लिए अरविंद सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस जल्द छह अन्य उम्मीदवारों के नाम भी घोषित करेगी।