फतेहपुर। दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रही सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में मंगलवार शाम अचानक तकनीकी खराबी आ गई। शाम करीब साढ़े चार बजे ट्रेन मलवां स्टेशन से रवाना हुई ही थी कि पीछे से छठवीं बोगी के नीचे से धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले मलवां स्टेशन पर ट्रेन को 27 मिनट तक रोका और फिर फतेहपुर स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक जांच की। जांच में सामने आया कि ब्रेक पूरी तरह से खुल नहीं रहे थे, जिससे पहियों और ब्रेक के बीच घर्षण हुआ और धुआं निकलने लगा। हालांकि आग लगने जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं थी और समस्या पर नियंत्रण पा लिया गया।
स्टेशन मास्टर मणि शंकर मिश्रा ने बताया कि रेलवे की तकनीकी भाषा में इसे “ब्रेक बाइंडिंग” कहा जाता है। यह सामान्य तकनीकी समस्या है, जो समय-समय पर सामने आती है और नियंत्रण में लाई जा सकती है।
इस घटना के चलते कानपुर-प्रयागराज रेल मार्ग पर आवागमन लगभग 47 मिनट प्रभावित रहा। इसके कारण नेताजी एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे की देरी से गंतव्य तक पहुंचीं। रेलवे प्रशासन ने पूरी ट्रेन की तकनीकी जांच के बाद महानंदा एक्सप्रेस को रवाना किया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए।