इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सैफई स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सपा अध्यक्ष और उनके पुत्र अखिलेश यादव परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित रहे और समाधि पर पुष्प चढ़ाए।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संघर्ष और अपनी दूरदर्शिता से कई लोगों को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाया। उनके मार्गदर्शन में कई लोग सांसद और विधायक बने, जो राजनीति के प्रति अनभिज्ञ थे।
समाधि स्थल पर सुबह से ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जमा होना शुरू हो गए। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और फिरोजाबाद से सांसद रामजी लाल सुमन भी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।